दशाश्वमेध घाट पर दैनिक गंगा आरती पर पसरा सन्नाटा

वाराणसी


दशाश्वमेध घाट पर दैनिक गंगा आरती पर पसरा सन्नाटा।


घाट पर केवल पुलिस के जवान दिखे।


पहले सात पुजारी के द्वारा गंगा की आरती होती थी,आज एक पुजारी ने किया गंगा आरती।



गंगा सेवा निधि के द्वारा कोरोना वायरस के चलते गंगा आरती में किया बदलाव।


प्रशासन द्वारा लगातार माक्स पहने का किया जा रहा अपील।


घाट पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखा।


प्रशासन ने नावों पर माक्स पहन कर नाव की यात्रा करने का दिया निर्देश।